terms-of-platform-use-banner-maha-kumbh-mela-2025-prayagraj

प्लेटफॉर्म उपयोग के नियम

परिचय

(क) इन शर्तों एवं निर्बंधनों में ‘‘हम’’ ‘‘हमारा’’ या ‘‘हमें’’ से शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार तात्पर्यित है। (ख) कृपया शर्तों एवं निर्बंधनों को सावधानीपूर्वक पढ़े जैसा कि ये आपके (क) इंटरनेट साइट या शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामित्वाधीन और संचालित कोई अन्य साइट जो (साइटस् में) kumbh.gov.in और उसमें समाविष्ट कोई माइक्रो साइट्स को सम्मिलित करती है किन्तु इसी तक सीमित नहीं हैय और/या (ख) हमारे मोबाइल एप्लीकेशन (हमारा मोबाइल एप्प जो सामूहिकरूप से हमारी वेबसाइट, हमारे मंचों से सहबद्ध है) का उपयोग, चाहे एक अतिथि के रूप में या एक रजिस्ट्रीकृत उपयोगकर्ता के रूप में, को लागू होते हैं। हमारे मंचों का उपयोग करने के लिये पहुंच बनाना, ब्राउजिंग एवं रजिस्ट्रीकरण को सम्मिलित करती है। मंचों का उपयोग करते हुये आप (ग) में निर्दिष्ट की गयी पुनरीक्षणों को सम्मिलित करती हुयी शर्तें एवं निर्बंधनों द्वारा आबद्ध होने के लिये सहमत होते हैं। (ग) हम इस पोस्ट को अद्यतन करते हुए समय समय पर शर्तें एवं निर्बंधनों को संशोधित कर सकते हैं। संशोधित निर्बंधन जब ये पोस्ट किये जाते हैं, तभी से प्रभावित होंगे। (घ) मंचों के कुछ भागों या लक्षणों का आपका उपयोग अतिरिक्त शर्तें एवं निर्बंधनों द्वारा नियंत्रित हो सकेंगी। जहां ऐसा मामला है, आपको तदनुसार अधिसूचित किया जायेगा। और वे अतिरिक्त शर्तें व निर्बंधन:

  • इन शर्तों एवं निर्बंधनों के अतिरिक्त मंचों के ऐसे भागों या लक्षणों के आपके उपयोग को लागू होंगे।
  • विस्तार जहां तक ये असंगत है, ये शर्तें एवं निर्बंधनों की अपेक्षा में प्रबल होंगे।

बौद्धिक सम्पदा अधिकार

(क) आप अभिस्वीकृत करते हैं मंचों पर अन्तर्वस्तुयें, प्रतिलिप्याधिकार, व्यापारिक चिन्ह और संभवतः अन्य बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के अध्यधीन है। इन शर्तें एवं “निर्बंधनों में अंतर्वस्तु” से कोई ऐसी वस्तु जो आप देख, पढ़, सुन, अपलोड, डाउनलोड कर सकते हैं या उस तक या द्वारा मंचों (संदेशों, फाइलों, डेटा, साफ्टवेयर, इमेजेज, कलाकृति, चित्रों, डिजाइन, छायाचित्रों, उदाहरणों, गद्यांश, संगीत, गीतों, वीडियोज, टैग्स एवं अन्य सामग्रियां या मंचों पर विषय वस्तुओं को शामिल करती है किन्तु इन्हीं तक सीमित नहीं है ) तात्पर्यित है। (ख) जब तक आप हमारे द्वारा अभिव्यक्ततः या विधि के द्वारा अन्यथा प्राधिकृत नहीं किया जाय, आपको स्वयं निम्नलिखित में से कोई कार्य अवश्य नहीं करना चाहिये या किसी अन्य व्यक्ति को करने के लिये अनुमति या प्राधिकृत नहीं करना चाहिये।

  • हमारी लिखित में पूर्व सहमति के बगैर किसी अंतर्वस्तु (या अंतर्वस्तु की कोई तीव्रतापूर्वक पहिचान योग्य अंश) का विक्रय, पुनर्प्रस्तुति, प्रकाशन, वितरण, संचारण, सार्वजनिक रूप से सम्प्रदर्शन या रिपोस्ट या अन्यथा उपयोग पर आधारित व्युत्पन्न कार्य तैयार करना या अपनाया जाना; या
  • मंचो या किसी अंतर्वस्तु का प्रयोग करने में किसी व्यक्ति की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का अन्यथा भंग करना।

(ग) मंचों के सम्बन्ध में या जो कुछ आप करते हैं, वही आपको कोई बौद्धिक सम्पदा अधिकार या अनुज्ञप्ति अंतरित नहीं करेगी जब तक यह अभिव्यक्ततः वर्णित नहीं है। (घ) आप सहमत होते हैं कि शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिलिप्याधिकार और व्यापारिक चिन्हों को विपणन चिन्ह ‘‘महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज” में धारित करती है, शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार को मंचों या विज्ञापनों और कारपोरेट लोगों ‘‘महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज” (शहरी विकास मंत्रालय का व्यापारिक चिन्ह), में उपस्थित विज्ञापन टैग लाइन्स और डोमेन नामों के संदर्भ में शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के व्यापारिक चिन्हों के सम्बन्ध में शहरी- विकास मत्रांलय, उत्तर प्रदेश सरकार समस्त अधिकार आरक्षित करती है। आप हमारी लिखित पूर्व सहमति के बगैर शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के किसी व्यापारिक चिन्ह का उपयोग नहीं करने के लिये सहमत होते हैं। हमारे मंचों पर उपस्थित अन्य सभी व्यापारिक चिन्ह अपने सम्बन्धित स्वामीगण की सम्पत्ति है। (ड़) नक्शे जो इन मंचों पर प्रस्तुत किये गये हैं, का प्रावधान गूगल द्वारा किया गया है। गूगल नक्शों के प्रयोग की शर्तें एवं निर्बंधनों को https//developers, google.com//maps/terms पर पाया जा सकता है।

मंचों की अन्तर्वस्तुयें

(क) हम मंचों की अन्तर्वस्तुयें अद्यतन रखने का प्रयास करते है। तथापि हम अन्तर्वस्तु की शुद्धता एवं नैरंतर्यता की वांछना नहीं करते हैं। (ख) आप अभिस्वीकृत करते हैं कि मंचों पर अन्तर्वस्तु किसी समय परिवर्तन के अध्यधीन हैं (ग) आप अभिस्वीकृत करते हैं कि मंचों की अवसंरचना और/या तकनीकी समर्थन किसी समय परिवर्तन के अध्यधीन हैं। (घ) अभिमत जो आमजन के सदस्यों द्वारा अभिव्यक्ति किये जाते हैं। जिन्होने अन्तर्वस्तुओं को मंचों पर अपलोड किया है, वही हमारे विचार नहीं हैं और हम तृतीय पक्षों के द्वारा मंचों पर पोस्ट की गयी किसी अंतर्वस्तु के संबंध में कोई दायित्व स्वीकार नहीं करते, न ही हम इसकी अंतर्वस्तु या शुद्धता के लिये जिम्मेदार है। मंचों पर पोस्ट की गयी अंतर्वस्तु पर आपके द्वारा व्यक्त की गयी कोई निर्भरता आपके अपने जोखिम पर है। (ड़) यदि आप किसी अंतर्वस्तु जो मंचों पर पोस्ट की गयी है, को आक्रामक, अनुचित या इन शर्तों और निर्बंधनों का किसी या अन्य रूप में भंग करती हुयी मानते हैं, तो कृपया हमें kumbh meladhikari.up@nic.in पर सुसंगत अंतर्वस्तु के एक लिंक के साथ और इसके लिये आपत्ति करने के लिये अपने कारणों सहित ई-मेल करें। हम आपकी आपत्ति पर विचारण करेंगे और निर्धारण करेंगे कि क्या अंतर्वस्तु को हमारे अपने विवेकाधिकार पर हटाया जा सकता है।

मंचों का आपका उपयोग

(क) आपको-

  • मंचो या सर्वरर्स या अन्य साफ्टवेयर, हार्डवेयर या मंचों के माध्यम से हमसे संबंधित उपकरणों को बाधित या के साथ हस्तक्षेप अवश्य नहीं करना चाहिये य
  • हमारी लिखित में अभिव्यक्त अनुमति के बगैर जो हम अपने अत्यांतिक विवेकाधिकार में रोक सकते हैं या स्वीकृत कर सकते हैं (हमें स्वीकार्य निर्बंधनों पर) के बगैर हमारे मंचों से कोई अंतर्वस्तु पुनर्प्रस्तुत अवश्य नहीं करना चाहिये।
  • मंचों के आपके उपयोग से सम्बन्धित प्रयोज्य किसी विधि का उल्लंघन अवश्य नहीं करना चाहिये, या
  • मंचों के अन्य उपयोगकर्तागण के बारे में व्यक्तिगत डेटा या निजी सूचना का उपयोग या खुलासा अवश्य नहीं करना चाहिये।

इन शर्तों एवं निर्बंधनों में, किसी व्यक्ति, कार्रवाई जब वस्तु के संबंध में प्रयोज्य बिधि से उस व्यक्ति, कार्रवाई या वस्तु के सम्बन्ध में निम्नलिखित तात्पर्यित है।

  • कोई देश (या एक देश का राजनैतिक उपखण्ड) की कोई विधि, नियम या विनियम;
  • किसी देश (या एक देश का राजनैतिक उपखण्ड) में किसी अनुज्ञापित के अधीन कोई दायित्व ; और
  • कोई विधिपूर्ण और वाह्य कार्य निर्धारण, विनिश्चिय या किसी देश ( या एक देश का कोई राजनैतिक उपखण्ड) में एक विनियामक का विवेकाधिकार।

लिंक्स, डाउनलोड, प्लग-इन्स, सुविधाएं एवं विज्ञापन

(क) हम वेबसाइट्स, डाउनलोड्स, प्लग-इन, सुविधायें या विज्ञापनों को सम्मिलित करती हुयी मंचों से परे किसी सामग्री की शुद्धता या अंतर्वस्तु के लिये जिम्मेदार नहीं हैं, जो विज्ञापनों या सर्च इंजनों के माध्यम से (सामूहिकरूप से तृतीय पक्ष की सामग्रियों) से सम्बद्ध हैं। किसी तृतीय पक्ष सामग्री से हमारे मंचों का सम्बद्ध किया जाना यह इंगित नहीं करता है कि हम सम्बद्ध किये गये सामग्री का समर्थन करते हैं और आप अपने जोखिम पर उन लिंक्स का उपयोग करते हैं। हम इन लिंक या वहाँ आपूर्ति की गयी विवरणों या सूचना के आप द्वारा उपयोग किये जाने से व्युत्पन्न किसी प्रकार की किन्हीं दावों, क्षतियां, व्ययों, खर्चों या क्षतिपूर्ति (विधिक शुल्कों को सम्मिलित करते हुये) के लिये कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं। (ख) आप सहमत होते हैं कि जब तक शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अभिव्यक्ततः प्राधिकृत नहीं किये जाते हैं; आप सार्वजनिकरूप से अंतर्वस्तु की पुनःप्रस्तुति, अनुकूलन, संचारण को सम्मिलित करते हुये, किन्तु यहीं तक सीमित नहीं, मंचों पर सम्मिलित कोई डाउनलोड योग्य अंतर्वस्तु, एक अन्य वेबसाइट पर अंतर्वस्तु को सम्मिलित करती हुयी, का दुरूपयोग नहीं करेंगे या अंतर्वस्तु के बारे में असत्य व्यपदेशन नहीं करेंगे। (ग) मंचों पर विज्ञापनकर्तागण का व्यापार या प्रोन्नयन में आपकी भागीदारी या आपके पत्र व्यवहार का व्यवहार मात्र आप और विज्ञापनकर्तागण के मध्य है। हम ऐसे व्यवहारों के परिणामस्वरूप या मंचों पर विज्ञापनों की उपस्थिति के एक परिणामस्वरूप किसी प्रकार उपगत हुयी किसी क्षति या क्षतिपूर्ति के लिये जिम्मेदार नहीं होगे।

मंचों पर पोस्ट किया जाना

(क) वहां मंचों मे आपके लिये मंचों पर अंतर्वस्तु पोस्ट करने या प्रस्तुंत करने के लिये सुविधायें हो सकेंगी। अंतर्वस्तुयें जो आप मंचों पर पोस्ट करने के लिये प्रस्तुत करते हैं (चाहे जिस प्रारूप में हों)

  • कोई अंतर्वस्त जो आप मंचों पर प्रस्तुत करते हैं, में सभी बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में हमें सभी अधिकार, स्वत्व और हित का समनुदेशन अत्यंतिकरूप से और बिना शर्त करते हैं (और किसी तृतीय पक्ष को अत्यंतिकतः) और बिना शर्त समनुदेशन करने के लिये, प्राप्त करने हेतु अपना सर्वोत्तम प्रयास का प्रयोग करने के लिये सहमत होते हैं।
  • आप सहमत होते हैं कि चाहे और किस प्रारूप में अंतर्वस्तु मंचों पर प्रकाशित की जाती है, वहीं शहरी विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के एक मात्र विवेकाधिकार पर है।
  • आप एक रूप में जो अन्यथा आपके नैतिक अधिकारों का एक भंग होगा, को सम्मिलित करती हुये अंतर्वस्तु को परिवर्तित किये जाने, सम्पादित किये जाने या अपनाये जाने हेतु बिना शर्त सहमति देते है जैसा शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार या एक उप- अनुज्ञप्ति उचित समझती है। यह अंतर्वस्तु अनुज्ञापितों और स्वत्व में उत्तराधिकारियों और सभी व्यक्तिगण जो स्वामी या सद्भावी स्वामी, या ऐसे एक अनुज्ञापिती या स्वत्व में उत्तराधिकारी के द्वारा प्रतिलिप्याधिकार में सम्मिलित कार्यवाहियों को करने के लिये प्राधिकृत किये गये हैं, तक विस्तारित है।
  • आप सहमत होते हैं कि आप अतर्वस्तु के लिये अनुयोजन अपेक्षा नहीं करते हैं, और न ही कोई अन्य व्यक्ति अपेक्षा करता है।
  • आप अभिस्वीकृत करते हैं कि अंतर्वस्तु जो आप प्रस्तुत करते हैं, के लिये विधितः जिम्मेदार अभिनिर्धारित किये जा सकगें। आप अभिस्वीकृत करते हैं कि आपको किसी अंतर्वस्तु का उपयोग से सहबद्ध सभी जोखिमों का ऐसी अंर्तवस्तु की उपयोगिता या पूर्णता पर किसी निर्भरता को सम्मिलित करते हुये, मूल्यांकन और धारित अवश्य करना चाहिये।

(ख) मंचों पर पोस्ट किये जाने हेतु प्रस्तुत की गयी अंतर्वस्तु (चाहे जिस प्ररूप में) के लिये आप निम्नलिखित को नहीं करने के लिये सहमत हैं-

  • कोई अंतर्वस्तु जो विधि विरूद्ध, नुकसानदेह, धमकीभरा, दुष्प्रयोग कारक, उत्पीड़न कारक, अश्लील, मानहानि कारक, अशिष्ट, गंदा, जुआ, अपमानजनक, एक अन्य व्यक्ति की निजता के प्रति आक्रामक, घृणास्पद या मौलिक, नैतिक रूप से या अन्यथा आपत्तिजनक है, को अपलोड, पोस्ट, पारेषण या अन्यथा उपलब्ध कराना, जो निम्नलिखित को शामिल करती है किन्तु वहीं तक सीमित नहीं हैः
    • अंतर्वस्तु जो आक्रामक या अवैधानिक व्यवहार का लेखन, चित्रण या प्रोन्नयन करती है य
    • अंतर्वस्तु जो एक यौनाचार या हिंसक रीति में लोगों का शोषण करती है य
    • अंतर्वस्तु जो अन्य लोगों का उत्पीड़न करती है या उत्पीडन करने की वकालत करती है ;
    • अंतर्वस्तु जो जातिवाद, कट्टरता, घृणा या शारीरिक नुकसानी को किसी समूह या वैयाक्ति के विरुद्ध किसी प्रकार से प्रेरित करती है या प्रोन्नत करती है य
    • अंतर्वस्तु जो नग्नता, हिंसा को समाविष्ट करती है या एक एडल्ट वेबसाइट तक एक लिंक समाविष्ट करती है।
    • अंतर्वस्तु जो कोई दूरभाष सं0, सड़क का पता, अंतिम नाम, व्यक्तिगत रूझान या वित्तीय सूचना, यू आर एल एस या ई-मेल पता प्रदान करती है य
    • अंतर्वस्त जो इस सूचना को प्रोन्नत करती है कि प्रयोगकर्ता जो जानता है वह असत्य या भ्रामक है या अवैधानिक गतिविधियों या आचरण को प्रोन्नत करती है जो दुष्प्रयोगात्मक, धमकी भरा, गंदा, मानहानिकारक या अपमानजनक है ;
    • अंतर्वस्तु जो किसी आपराधिक गतिविधि या प्रयास को प्रोन्नत करती है या अवैधानिक गतिविधियां जो अवैधानिक हथियारों को बनाने या खरीदने, किसी की निजता का उल्लंघन करने का कम्प्यूटर वासइरस फैलाने को सम्मिलित करती हुयी, किन्तु यहीं तक सीमित नहीं, को आगे बढ़ाता है या प्रोन्नत करता है ; या
    • अंतर्वस्तु जो एक अन्य व्यक्ति का फोटोग्राफ या चित्र या एक अन्य व्यक्ति की सम्पत्ति को सम्मिलित करती है, जिसे उस व्यक्ति की सहमति के बगैर प्रस्तुत किया गया है (या जहां वह व्यक्ति जो एक प्रयोज्य विधि के अधीन वयस्कता आयु से कम है, तो उनके माता-पिता या विधिक संरक्षक की सहमति)।
  • किसी व्यक्ति या पहिचान को प्रभावित करना, या एक व्यक्ति या पहिचान के साथ अपनी सद्बद्धता का मिथ्या व्यपदेशन करना ;
  • कोई अंतर्वस्तु, जिसे उपलब्ध कराने के लिये आप किसी प्रयोज्य विधि के अधीन या किसी संविदात्मक या संबंध (यथा औचित्य और गोपनीय सूचना जिसे नियोजन संबंधों का एक भाग के रूप में जानी जाती है या प्रकट किया जाता है ) के अधीन उपलब्ध कराने के लिये कोई अधिकार नहीं रखते हैं, को अपलोड, पोस्ट, पारेषण या अन्यथा उपलब्ध कराना;
  • कोई अंतर्वस्तु जो किसी पेटेंट, व्यापारिक चिन्ह, गोनपीय सूचना, प्रतिलिप्याधिकार या अन्य स्वामित्व का किसी पक्षकार का अधिकार का भंग करती है, को अपलोड, पोस्ट, पारेषण या अन्यथा उपलब्ध कराना;
  • अप्रयोजित या अप्राधिकृत विज्ञापन और प्रोन्नयनकारी सामग्रियों को अपलोड, पोस्ट, पारेषण या अन्यथा उपलब्ध कराना;
  • कोई सामग्री जो साफ्टवेयर या कोई दुर्भावना पूर्ण कोड समाविष्ट करती है को अपलोड, पोस्ट, पारेषण या अन्यथा उपलब्ध कराना ;

(ग) मंचों पर अंतर्वस्तु पोस्ट करते हुए आपसे वांछित है कि :

  • आप अंतर्वस्तु के प्रारूप, रीति और नाम में जिसमे यह प्रस्तुति की गयी है, को प्रदान करने के लिए अधिकारिक शक्ति और प्राधिकार रखते हैं ;
  • अंतर्वस्तु आपके स्वामित्वाधीन है और हमें अंतर्वस्तु का प्रतिलिप्याधिकार, स्वामित्व और अन्य बौद्धिक सम्पदा अधिकारों को समनुदेशित करने के लिये अधिकार रखती हैं ;
  • अंतर्वस्तु निजता अधिकारों, प्रतिलिप्याधिकार, संविदात्मक अधिकार या अन्य अधिकार (बौद्धिक सम्पदा अधिकारों को सम्मिलित करते हुये, किन्तु यहीं तक सीमित नहीं) किसी व्यक्ति निगम या पहिचान का उल्लंघन नहीं करती है ;
  • अंतर्वस्तु सामग्री जो अवैधानिक, किसी विधि के विरूद्ध, असभ्य, गंदा, धमकी भरा विभेदनकारी, उत्पीड़नकारी किसी विश्वास का भंग में मानहानिजनक, अपमानजनक, आक्रामक या आपत्तिजनक है, को समाविष्ट नहीं करती है ;
  • यदि अतर्वस्तु किसी रूप में तृतीय पक्ष या तृतीय पक्ष की सम्पत्ति को सम्मिलित करती है, जो आपने उन तृतीय पक्षकारों (या उनके माता पिता या विधिक संरक्षकों, जो प्रयोज्य हो) से अपेक्षित अंतर्वस्तुयें और सामंग्रियां अपने अतर्वस्तु में शामिल करने के लिए प्राप्त किया है।
  • आपकी अन्तर्वस्तु किसी व्यपदेशन या सामंग्री को समाविष्ट नहीं करती है जिसे आप झूठा, भ्रामक और धोखा देने वाला होना जानते हैं या का संदेह करते हैं (या मुक्तियुक्तः जानना या संदेह होना चाहिये था) य
  • आपकी अंतर्वस्तु सामग्री को समाविष्ट नहीं करती है जिसे पहले प्रसारित, प्रकाशित या किसी रूप में दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा चुका है य
  • आप कोई अंतर्वस्तु पोस्ट नहीं करेंगे या मंचों का उपयोग विज्ञापन, प्रोन्नयन या किसी वस्तु या सेवा में प्रदान करने या अन्यथा व्यवसाय या वाणिज्य में संलग्न होने के प्रयोजनार्थ नहीं करेंगे।
  • अपनी अंतर्वस्तु के सृजन के दौरान आपका आचरण विधिपूर्ण नहीं, किसी प्रयोज्य विधि के विरूद्ध, असभ्य, गंदा, धमकीभरा, विभेदनकारी या किसी व्यक्ति के विरूद्ध उत्पीड़नकारी था य और
  • आप आमजन के अवलोकनार्थ मंचों पर उपलब्ध अपनी अंतर्वस्तुओं के लिये सहमत है और कि आपकी अंतर्वस्तु का उपयोग शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार या इसकी उप-अनुज्ञापितों को हमारे एक मात्र विवेकाधिकार के प्रयोजनार्थ निःशुल्क या प्रतिपूर्ति के बगैर एक असीमित कालावधि के लिये किसी मीडिया में उपयोग किया जा सकेगा।

वाइरसेज

(क) हम इस बात की गारंटी नहीं देते हैं कि हमारे मंच सुरक्षित होंगे या बग्स या वाइरसेज से मुक्त होंगे, आप अपनी सूचना तकनीक, कम्प्यूटर प्रोग्राम्स एवं मंच की संरचना के लिये हमारे मंचों तक पहुॅच हेतु जिम्मेदार हैं। (ख) आपको वाइरसेज, ट्रोजन, वार्म्स लाजिक बाम्बस या अन्य सामग्रियां जो दुर्भावनापूर्ण या तकनीकी रूप से नुकसानदेह है, को पुर्नस्थापित करते हुये जानबूझ कर हमारे मंचों का दुरूपयोग अवश्य नहीं करना चाहिये। आपको हमारे मचो सर्वर जिस पर हमारे मंच स्टोर किये गये हैं या हमारे मंचों से सम्बद्ध किसी सर्वर, कम्प्यूटर या डेटाबेस तक अप्राधिकृत पहुंच प्राप्त करने का प्रयास अवश्य नहीं करना चाहिये। (ग) आपके द्वारा एक सेवा से इन्कारी आक्रमण या सेवा से इन्कारी का वितरित आक्रमण हमारे मंचों पर नहीं करना चाहिये। इस प्रावधान को भंग करते हुये आप भारतीय विधियों के अधीन एक दाण्डिक अपराध कारिता करेंगे। हम ऐसी किसी भंग की रिपोर्ट सुसंगत विधि प्रवर्तन प्राधिकारियों को करेंगे और हम आप की पहचान उन्हें प्रकट करते हुये उन प्राधिकारीगण के साथ सहयोग करेंगे, ऐसी एक भंग की दशा में, हमारे मंचों का उपयोग करने का आपका अधिकार तत्काल समाप्त हो जायेगा।

अंतर्वस्तु का अनुश्रवणः

(क) आप अभिस्वीकृत करते हैं कि शहरी विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार अंर्तवस्तु की पूर्व स्क्रीनिंग कर सकती है या नहीं कर सकती है, और कि शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार अपने एकमात्र विवेकाधिकार में आपके द्वारा प्रदत्त किसी अंतर्वस्तु से इन्कारी या को हटा देने का अधिकार (किन्तु दायित्व नहीं) रखेगी। (ख) प्रस्तर (क) को सीमित किये बगैर, आप सहमत हैं कि शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार यदि यह ऐसा समझती है, किसी अंतर्वस्तु का सम्पादन, हटाया जाना या प्रकाशन नहीं किया जाना आदिष्ट कर सकती है

  • अंतर्वस्तु किसी रूप में विधि विरूद्व है क्योंकि यह मानहानि जनक या विधि विरूद्व, विभेदन, जातीय पक्षपात, निजता या अवमानना के बारे में विधियों के भंग को समाविष्ट करती है।
  • अंतर्वस्तु असत्य एवं भ्रामक है।
  • अंतर्वस्तु का प्रकाशन बौद्विक सम्पदा अधिकार (प्रतिलिप्याधिकार को सम्मिलित करती हुयी) या एक व्यक्ति के नैतिक अधिकारों का भंग कारित करेगी।
  • अंतर्वस्तु दुष्प्रयोगात्मक, आक्रामक या गंदा है, या
  • अंतर्वस्तु अन्यथा इन शर्तें एवं निर्विघनों के भंग में है।

(ग) यद्यपि हम समय-समय पर अंतर्वस्तु की पुनर्समीक्षा या अनुश्रवण कर सकते है, तथापि हम ऐसा करने के लिए किसी दायित्व के अधीन नहीं है और हम ऐसे किसी संचारणों की अंतर्वस्तुये से व्युत्पन्न कोई जिम्मेदारी या दायित्व नहीं लेते है और न ही ऐसी किसी संचारण में समाविष्ट किसी त्रुटि, मानहानि अपमान जनक, गंदा अश्लीलता या अशुद्धता के लिए जिम्मेदार या दायित्वधीन हैं।

प्रतिपूर्ति

आपके द्वारा प्रस्तुत, पोस्ट की गयी, पारेषित की गयी या अन्यथा मंचों के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी अंतर्वस्तु, मंचों का आपके प्रयोग, मंचों से आपकी सम्बद्धता, इन शर्तों एवं निर्बधनों का आपके द्वारा भंग या एक अन्य व्यक्ति के किन्ही अधिकारों का आपके द्वारा उल्लंघन से व्युत्पन्न हमारे विरूद्ध किसी दावे से सम्बन्धित सभी प्रकार क्षतिपूर्तियां, क्षतियां एवं व्ययों (युक्तियुक्त विधिक शुल्कों एवं व्ययों को सम्मिलित करते हुए) की प्रतिपूर्ति करने और शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और इसकी सहायक, सम्बद्ध अधिकारियों, अभिकर्ताओं, कर्मचारियों, भागीदारों और अनुज्ञापितीगण को नुकसानी से मुक्त धारित करने के लिए सहमत हैं।

गोपनीयता नीति

(क) आप का रजिस्ट्रीकरण और सूचना एवं आपके बारे में अन्य सूचना हमारी बाह्य गोपनीयता नीति के अध्यधीन है। आप समझते हैं कि मंचों का आपके प्रयोग के माध्यम से आप संग्रह और उपयोग (जैसा कि गोपनीयता नीति में स्थापित किया गया है) के लिए सहमति देते है। (ख) एडोबी एनालाईटिक्स कैप्चर डेटा यथा देश, राज्य, दर्शक का शहर। इसके अतिरिक्त, एडोबी टारगेट वेबसाइट सर्फिंग का प्रयोगकर्ता व्यवहार को कैप्चर करने के लिए कुकीज का उपयोग करेगी। प्रयोगकर्ता की अनुमति के बगैर व्यक्तिगत प्रकृति की कोई सूचना कैप्चर नहीं की जा रही है।

कुकीज

वेबसाइट्स की आपके उपयोग के दौरान हम “कुकीज” के रूप में ज्ञात आपकी डेटा ब्लाक्स डेवाइस को जारी कर सकते हैं और निवेदन कर सकते हैं। हम कुकीज का उपयोग वेबसाइट को और सक्षम रूप से कार्य करने में समर्थ बनाने के लिये और वेबसाइट्स पर आपकी गतिविधियों के बारे में हमें सूचना प्रदान करने के लिये करते हैं। हमारी कुकीज हमें एवं व्यक्तिगत प्रकृति की सूचना प्राप्त करना अनुज्ञात नही करेंगी। हम केवल ऐसी सूचना से भिज्ञ होंगे, यदि आप हमें सूचना देते हैं, या आपने अपनी ब्राउजर में स्वचालित रूप से यह सूचना देने हेतु पूर्विकता स्थापित किया है। कुकीज का विवरण जो हम वेबसाइट्स पर उपयोग करते है, निम्नवत् है

  • कुकीज जो आपको वेबसाइट के चारों ओर जाने के लिये समर्थ बनाने हेतु और इसकी सुविधायों का उपयोग करने के लिए आवश्यक हैं,
  • कुकीज जो इस बात की सूचना का संग्रह करती है कि कैसे दर्शकगण वेबसाइट्स का उपयोग करते हैं। इन बेवसाईट्स का उपयोग करते हुए आप सहमत होते हैं कि हम इस प्रकार की कुकीज आपके यंत्र पर डाल सकते हैं।

आपका वेब ब्राउजर आपकी ब्राउजर सेटिंग के माध्यम से बहुत सी कुकीज का कुछ नियंत्रण अनुज्ञात कर सकती हैं । कुकीज के लिये अधिक जानकारी हेतु इस बात को सम्मिलित करते हुये कि कैसे देखना है कि कौन सी कुकीज को आपके यंत्र पर स्थापित किया गया है और कैसे इनका प्रबन्धन करना या निकालना है, www.allaboutcookies.org पर सम्पर्क करें। कृपया नोट किया जाय कि आप इस वेबसाइट्स द्वारा प्रयुक्त सभी कुकीज को ब्लाक कर सकते हैं या निकाल सकते हैं, किन्तु यदि आप ऐसा करते हैं तो वेबसाइट्स (स) कार्य नहीं कर सकते हैं।

सूचना की सुरक्षा

दुर्भाग्यवश इंटरनेट पर किसी डेटा की पूर्णतः सुरक्षा की गारण्टी नहीं दी जा सकती है। जब कि हम ऐसी सूचनायें संरक्षित करने का प्रयास करते हैं। तथापि हम वांछना नहीं करते हैं और किसी सूचना की सुरक्षा को सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं जो आप हमें संचारित करते हैं। तदनुसार कोई सूचना जो आप हमें संचारित करते हैं वही आपके अपने जोखिम पर संचारित किया जाता है, तथापि जब एक बार हम आपका संचारण प्राप्त करते हैं, तो हम ऐसी सूचना के संरक्षण हेतु युक्तियुक्त कदम उठायेंगे।

मंचों का उपयोग आपके अपने जोखिम पर है

दायित्व का अस्वीकरण

(क) मंचों का आपके द्वारा उपयोग आपके जोखिम पर है। आपको सर्वप्रथम सूचना का सत्यापन करने हेतु अपनी जांच पड़ताल किये बगैर मंचों से सम्बद्ध या पर प्रकाशित किसी कथन पर निर्भर अवश्य नहीं करना चाहिये। (ख) हम सभी प्रकार की वारंटीज एवं दायित्वों को किसी प्रयोज्य विधि के अधीन अनुमन्य सम्पूर्ण विस्तार तक अपवर्जित करते हैं, यदि एक अधिकारिता विवाक्षित वारंटीज एवं दायित्वों का अपवर्जन अनुज्ञात नहीं करती है किन्तु एक निश्चित अधिकतम विस्तार तक परिसीमा अनुज्ञात करती है, तब हम उस विस्तार तक अपनी वारंटीज एवं दायित्वों को सीमित कर सकते हैं। (ग) विधि द्वारा अनुमन्य विस्तार तक मंचों से सम्बद्ध की गयी सभी सूचना जैसी है वैसे ही और ”जैसी उपलब्ध है” शर्तें या तो अभिव्यक्त या विवक्षित जो एक प्रयोजन विशेष के लिये उपयुक्तता,सुरक्षा, गुणवत्ता, त्रुटियां या भंग नहीं होने से स्वतंत्रता, विपणनीयता की विवाक्षित किसी वांरटीज को सम्मिलित करती हुयी, के बारे में किसी वारंटी या प्रतिवेदन के बगैर प्रदान की जाती है। (घ) विधि द्वारा अनुमत्त विस्तार तक हम निम्नलिखित के लिये कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते है:

  • मंचों पर या से सम्बद्ध किसी सामग्री में कोई कथन य या
  • आपके द्वारा मंचों या इसकी अंतर्वस्तुयें का उपयोग किये जाने (या उपयोग करने से असमर्थ होने) के परिणामस्वरूप कुछ करने से या नहीं करने से व्युत्पन्न या से सम्बन्धित किसी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, अनुषंगिक या पारिणामिक कोई क्षति। यह आपके द्वारा या किसी तृतीय पक्ष के द्वारा उपगत किन्ही दावे, क्षतियां, व्ययों, खर्चों या किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति, कैसी भी (विधिक शुल्क को सम्मिलित करती हुयी) को शामिल करती है चाहे वारंटी संविदा, अपकृत्य, उपेक्षा या किसी अन्य विधिक सिद्धांत पर आधारित हो, और चाहे हम ऐसी क्षतिपूर्ति की संभावना को जानते है या नही।

(ड़) मंचों या अंतर्वस्तुयें के आपके उपयोग से आपको व्युत्पन्न हुआ हमारा कुल दायित्व (चाहे इन निर्बधनों के भंग से, उपेक्षा में या कोई अन्य सर्वनिष्ठ विधि या सांविधिक वाद हेतुक से व्युत्पन्न हो), उस विस्तार तक हम सभी दायित्व का अपवर्जन नहीं कर सकते हैं। यही निम्नलिखित तक सीमित है, जिसका चयन आपके एक मात्र विवेकाधिकार पर है ;

  • सेवायें के मामले में
  • सेवायें की पुनः आपूर्ति य या
  • पुनः सेवायें आपूर्ति किये जाने पर व्यय का भुगतान।

सामान्य प्रावधान

यदि शर्ते एवं निर्बधनों का कोई भाग अप्रवर्तनीय धारित किया जाता है, अप्रवर्तनीय भाग को सर्वाधिक संभव प्रभाव अवश्य दिया जाना चाहिये और शेष भाग पूर्व प्रभाव में प्रवृत्त रहेगा। शर्ते एवं निर्बधनों, और मंचों एवं इसकी किन्हीं अंतर्वस्तुओं का उपयोग, सभी प्रकार से भारत की विधियों के अनुसार है और नियंत्रित है। मंचों का उपयोग करते हुये आप अप्रतिसंहरणीय रूप से नई दिल्ली भारत के न्यायालयों को अनन्य क्षेत्राधिकार में किसी विवाद का समाधान हेतु प्रस्तुत होने के लिये सहमत होते है, जो किसी परिसीमा के बगैर शर्तें एवं निर्बधनों की प्रयोज्यता या निर्वचन, या मंचों के आपके उपयोग या उसमें अंतर्विष्ट कोई सामग्री, या तदद्वारा पहुॅची सामग्री से किसी विवाद को शामिल करती है।

शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार की सोशल मिडिया शर्तें एवं निर्बधनों
  • शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार ने जनमानस जो आने की योजना बना रहे हैं, आ चुके है, या मात्र भारत में छुट्टियां बिताना चाहते है, के साथ संवाद का एक माध्यम के रूप में अपनी सोशल मिडिया चैनल्स का सृजन किया है। यहां आप सामान्य सूचनायें, यात्रा हेतु सुझाव और/या पर्याप्त वाडियों एवं छायाचित्रों को प्राप्त करेंगे जो भारतीय अनुभव प्राप्त करने में सहायक होगे। हम उन सभी का जिन्होंने कभी भारत दर्शन किया है, अपनी टिप्पणियां छायाचित्रों एवं वीडियों को साझा करने के लिए स्वागत करते है। शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार इस पेज के प्रशंसकों की टिप्पणियों के लिये जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते है और यह नोट किया जाना आवश्यक है कि शहरी विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार की फेसबुक या की गयी पोस्ट शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार या भारत सरकार के अभिमत का प्रतिनिधित्व नहीं करती है, और न ही हम इनकी शुद्धता की सम्पुष्टि करते है।
  • हम विचारों की अभिव्यक्ति और स्वतंत्र, स्पष्ट और खुली विवेचना को प्रोत्साहित करते है, किन्तु हम यह भी चाहते है कि लोग जिम्मेदारी से कार्य करें।
  • पोस्ट्स निकाल दिये जायेंगे यदि यह निम्नलिखित को समाविष्ट करती हैय
  • हिंसक, गंदे, अश्लील, घृणास्पद, अपमानजनक, अवैधानिक या जातीय टिप्पणियां, अंतर्वस्तुये, लिंक्स या चित्रों या जो ऐसी टिप्पाणियां या व्यवहार को प्रेरित करती है।
  • टिप्पणियां जो किसी व्यक्ति या संघठन का अपमान करती है या धमकी देती है।
  • प्रलोभन, विज्ञापन या किसी वित्तीय वाणिज्यिक संघठनों का समर्थन।
  • बहुसंख्या में एकल उपयोगकर्ता के द्वारा विषय के परे उत्तरोत्तर पोस्ट्स।

नकल की गयी या कहीं से जोडी गयी या द्वितीय प्रति का एकल या बहुसंख्या में उपयोगकर्तागण द्वारा बार-बार किया गया पोस्ट। आक्रामक, अशुद्ध, झूठा, भ्रामक या धोखाधड़ीपूर्ण टिप्पणियां या अंतर्वस्तु। सामग्री जो तृतीय पक्ष की वैद्धिक सम्पदा अधिकारों का भंग करती है। उपयोगकर्तागण जो इस नीति का अनुपालन नहीं करते है को शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यंतिक विवेकाधिकार में इस पेज से ब्लाक भी कर दिया जायेगा। यदि आप कोई पृच्छा इस नीति के बारे में रखते है तो कृपया हमें kumbhmeladhikari.up@nic.in पर सम्पर्क करें।

शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार की सोशल मिडिया नीतियों में योगदान

शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार फोटोज एवं वीडियोज जिसे आप हमारी किसी सोशल मीडिया मंचों जो फेसबुक, इन्स्टाग्राम, यू-ट्यूब और ट्विटर को शामिल करती हुयी है, या किसी हैसटैग यथा रु भव्य कुम्भ रु दिव्य कुम्भ इत्यादि के प्रयोग द्वारा पोस्ट करते है, इसके किसी स्वामित्व का दावा नहीं करती है। तथापि, इस प्रकार प्रस्तुत करते हुये आप एतद्द्वारा शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार को एक अनन्य, रायल्टी मुक्त, वैश्विक, संहरणीय, गैर अंतरणीय शाश्वत अनुज्ञाप्ति अपनी फोटो का सम्पादन, संकलन और वीडियों बनाने या फोटोग्राफिक कार्यों को किसी आनलाइन मीडिया प्ररूपों (ई-न्यूजलेटर्स को शामिल करते हुये) में और किसी सोशल मिडिया चैनल्स, पेजेज या लेख के माध्यम से परिसीमा के बगैर चित्रों को चलने के संकलित कार्यों के रूप में उपयोग करने, उपांरतण करने, निकाल देने, जोड़ने, सार्वजनिक रूप से सम्प्रदर्शन करने और/या पुनर्प्रस्तुत करने के लिये स्वीकृत करते है। यदि आपकी फोटो का शहरी विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार की डिजिटल या सोशल मिडिया मंचों पर उपयोग किया जाता है, तो आपका नाम और/या व्यापार भी सदैव लाभान्वित होगा। हम अपने एकमात्र विवेकाधिकार में अपनी वेबसाइट या व्यापार, सोशल मिडिया प्रोफाइल को पुनः लिंक करने का चयन कर सकते है। शहरी विकास मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार अपने विवेकाधिकार में लोगोज और अन्य ब्रांडिंग यंत्रों को फोटो या विडियो पर सहबद्ध कर सकते है। आप किसी समय kumbhmeladhikari.up@nic.in पर लिखित में सम्पर्क करते हुये और हमें सूचित करते हुये कि आप आगे और अपनी फोटो का उपयोग किया जाना नहीं चाहते है, इस अनुज्ञाप्ति को वापस ले सकते है।