अस्वीकरण

अस्वीकरण

वेबसाइट प्रयागराज मेला प्राधिकरण के स्वामित्वाधीन है

इस वेबसाइट की अंतर्वस्तुयें केवल सूचनार्थ है, विशेषतया आमजन को सूचना तक तीव्र और आसान पहुॅच बनाने में समर्थ बनाती है और किसी प्रकार की वैधानिक पवित्रता नहीं रखती है। यद्यपि शुद्ध और अद्यतन सूचना प्रदान करने के लिये प्रत्येक प्रयास किया गया है, तथापि यह सम्भावित है कि कुछ विवरण यथा दूरभाष संख्या, एक पद धारित करने वाले अधिकारी का नाम, इत्यादि, वेबसाइट में इनके अद्यतन बनाये जाने के पूर्व बदल गये होंगे। अतः हम इस वेबसाइट में प्रदत्त अंतर्वस्तुयें की सम्पूर्णता, शुद्धता या उपयोगिता पर कोई विधिक दायित्व कल्पित नहीं करते है। लिंकस अन्य वाह्य साइटों पर कुछ वेब पृष्ठों/दस्तावेजों पर दिये गये है। हम इन साइटों पर अंतर्वस्तुओं की शुद्धता के लिये जिम्मेदारी नहीं लेते है। वाह्य साइटों पर दिये गये हाइपरलिंक्स इनसाइटों के द्वारा प्रस्तावित सूचना, व्यूत्पादों या सेवायें का एक पृष्ठांकन का गठन नहीं करती है। हमारे सर्वात्तम प्रयासों के बावजूद हम यह गारंटी नहीं देते हैं कि इस साइट में दस्तावेज कम्प्यूटर वाइस्सेज, इत्यादि, द्वारा प्रदूषण से मुक्त हैं। हम इस वेबसाइट में सुधार हेतु आपके सुझावों का स्वागत करते है और निवेदन करते है कि त्रुटि (यदि कोई) हैं तो कृपया हमारे संज्ञान में लाया जाय।