आगामी कुम्भ मेला - 2019, के दृष्टिगत प्रयागराज मेला प्राधिकरण, अर्न्तराष्ट्रीय हैन्ड वॉश दिवस के अवसर पर स्वच्छ कुम्भ चैम्प अभियान का प्रारम्भ 15 अक्टूबर 2018 को कर रहा है। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को दिन प्रतिदिन के कार्यकलापों एवं आस पास के वातावरण में स्वच्छता के प्रयासों का भागीदार बनाना व उसके प्रति जागरुक करना है। यह अभियान 15 अक्टूबर 2018 से 4 मार्च 2019 तक चलेगा।
स्वच्छ कुम्भ और स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करनें के लिए, आइये हम सब एकजुट हाते हैं।इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों एवं संस्थानों द्वारा किये जा रहे स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न प्रयासो का मूल्याकंन कर प्रस्तुत करना है| p>
व्यक्तिकों, छात्रगण, स्कूलों, कॅालेजों, कर्मचारीगण, सहभागी संगठनों, एन जी ओ, तकनीकी संस्थाओं, शिक्षा केन्द्रों, सी एस ओ, सरकार, निजी क्षेत्रों या अन्य लोगों के द्वारा निवेदन किये जा सकते हैं। p>
स्वच्छ कुम्भ चैम्प की पहचान साप्ताहिक आधार पर की जायेगी। प्रतिभागियों को निम्न श्रेणियों में से न्यूनतम एक गतिविधि का चुनाव करना और प्रलेखन करना अनिवार्य है। निम्नलिखित स्वच्छता गतिविधियों में संलिप्त वैयक्तिकगण/वैयक्तिकों का समूह, छायाचित्रों और अपने प्रयासों को स्पष्ट करती हुई 100 शब्दों से अनाधिक एक लिखित प्रतिवेदन swachhkumbh@gmail.com पर मेल करते हुऐ आवेदन कर सकते है - p>
स्वच्छता के क्षेत्र में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान र्दज करानें के लिए स्वच्छ कुम्भ चैम्प अभियान में शामिल हो। अधिक जानकारी के लिए, swachhkumbh@gmail.com पर सर्म्पक करें|