<p>प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज प्रयागराज में कुम्भ भ्रमण के दौरान किला के पास लेटे हनुमान जी का दर्शन करते हुये फूल, दूध चढाकर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। </p>
प्रयागराज में 'कुम्भ' कानों में पड़ते ही गंगा, यमुना एवं सरस्वती का पावन सुरम्य त्रिवेणी संगम मानसिक पटल पर चमक उठता है। पवित्र संगम स्थल पर विशाल जन सैलाब हिलोरे लेने लगता है और हृदय भक्ति-भाव से विहवल हो उठता है। श्री अखाड़ो के शाही स्नान से लेकर सन्त पंडालों में धार्मिक मंत्रोच्चार, ऋषियों द्वारा सत्य, ज्ञान एवं तत्वमिमांसा के उद्गार, मुग्धकारी संगीत, नादो का समवेत अनहद नाद, संगम में डुबकी से आप्लावित हृदय एवं अनेक देवस्थानो के दिव्य दर्शन प्रयागराज कुम्भ की महिमा भक्तों को निदर्शन कराते हैं।
स्नान पर्व में गंगा नदी में स्नान करना अलग ही महत्व रखता है। ऐसी मान्यता है कि इससे समस्त पापों का नाश होता है तथा मनुष्य को जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। प्रमुख स्नान तिथियों पर सूर्योदय के समय साधु-संतो द्वारा पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई जाती है। प्रत्येक समूह एक विशेष क्रम में परंपरा के अनुसार स्नान के लिए नदी में जगह लेता है। सभी समूहों के स्नान के बाद बाकी सभी मनुष्य गंगा में स्नान करते हैं। कुम्भ मेले में गंगा नदी में स्नान का शुभ दिन अमृत में डुबकी जैसा लगता है। कुम्भ मेले की पवित्र स्नान तारीख नीचे सूचीबद्ध की जा रही हैं।
१५ जनवरी २०१९, मंगलवार
२१ जनवरी २०१९, सोमवार
०४ फरवरी २०१९, सोमवार
१० फरवरी २०१९, रविवार
१९ फरवरी २०१९, मंगलवार
०४ मार्च २०१९, सोमवार
<p>प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज प्रयागराज में कुम्भ भ्रमण के दौरान किला के पास लेटे हनुमान जी का दर्शन करते हुये फूल, दूध चढाकर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। </p>
<p>कुम्भ नगर की चिकित्सा व्यवस्था में एयर एम्बुलेंस की उपलब्धता ने आधुनिक व्यवस्था का एक अभूतपूर्व उदाहरण आज प्रस्तुत किया, जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को तत्काल दिल्ली स्थित हायर सेंटर हास्पिटल में सकुशल पहुंचाने में सफलता अर्जित की गयी।</p>
<p>आज दिनांक 27 जनवरी 2019 को माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य कुंभ मेला क्षेत्र में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति का आधार हिंदुत्व एक चिंतन कार्यक्रम में योग गुरु पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में गणमान्य जनों को संबोधित किया</p>
<p>शहर में स्थित खुले कलामन्चों पर आज सांस्कृतिक गतिविधियाँ जारी रहीं. अक्षयवट कला-मन्च, किला चौराहा कला-मन्च और भारद्वाज कला-मन्च पर बिहार की ऊषा कुमारी की कच्ची घोड़ी नामक विशेष प्रस्तुति हुई. </p>
<p>विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के स्वायत्त संस्थान विज्ञान प्रसार एवं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस (पूर्वी उ0 प्र0) की राज्य समन्वयक संस्था विकास के संयुक्त प्रयास से सेक्टर-1 के त्रिवेणी मार्ग पर गंगा मंच के बगल में सूचना विभाग के कैम्पस में स्थित ‘आओ देखें, करें और समझें’ नामक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है</p>
<p>प्रधानमंत्री श्री प्रविन्द कुमार जुगनाथ (च्तंअपदक ज्ञनउंत श्रनहदंनजीद्ध और उनकी पत्नी श्रीमती कोविता जुगनाथ ;उजैण ज्ञवअपजं श्रनहदंनजीद्ध वाराणसी से सीधे विशेष विमान द्वारा आज विश्वप्रसिद्ध कुम्भ मेला प्रयागराज की पावन धरती पर आये। </p>
<p>प्रवासी भारतीयों के स्वागत एवं सत्कार में प्रयागराज कुम्भ नें पलकें बिछा दी। प्रवासी भारतीयों ने अपने स्वागत सत्कार एवं कुम्भ की अलौकिक, भव्य, दिव्य, अभूतपूर्व खूबसूरत छठा के एक-एक पल को अपनी यादों में सजोया </p>
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व खादी और ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी रोड, परेड ग्राउण्ड, प्रयागराज में 40 दिवसीय ‘राष्ट्रीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी कुम्भ मेला 2019’ के दौरान "सान्तनू मिश्रा व ग्रुप प्रयागराज द्वारा भजन, गजल, सूफी गायन" की प्रस्तुति की गयी।...
कुम्भ की भव्यता व दिव्यता के साथ ही अक्षय वट, लेटे हनुमान जी, के दर्शन के लिये प्रवासी भारतीयों का दल 24 जनवरी 2019 को वाराणसी से प्रयागराज आयेगा इसके लिये आज विदेश राज्य मंत्री जनरल (से॰नि॰) वी॰के॰ सिंह, ने प्रवासी भारतीयों के आगमन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखने के लिये कुम्भ नगरी पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अक्षयवट मंदिर, सरस्वती कूप एवं हनुमान जी के मंदिर में पहुॅचकर सपरिवार दर्शन भी किया। ...
महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य श्री रामनाथ कोविन्द जी आज प्रयागराज भ्रमण के लिये पधारें। भ्रमण के दौरान महामहिम आज संगम क्षेत्र का क्रूज से भ्रमण किया तथा कुम्भ 2019 के लिए की गयी भव्य तैयारियों को नजदीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संगम पर आने वाले श्रद्धालुओँ के साथ पूरे कुम्भ आयोजन के सफल होने की कामना के साथ गंगा पूजन भी किया। गंगा नदी में लोग गहरे पानी में स्नान करने न जा पाये उसके लिए की गयी अत्याधुनिक बैरिकेटिंग की व्यवस्था को देखते हुए प्रशंसा की।...
मकर सक्रान्ति के अवसर पर कुम्भ 2019 के प्रथम शाही स्नान दिव्य और भव्य रूप से सम्पन्न हो गया। 14 जनवरी 2019 की रात्रि से ही मकर सक्रान्ति का स्नान शुरू हो गया तथा 15 जनवरी 2019 की सायं तक लगभग 02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी तट पर स्नान किया। उक्त जानकारी देते हुए मेला प्रशासन के अपर मेलाधिकारी श्री दिलीप त्रिगुणायत ने बताया कि यह आकड़े दो दिनों में लगभग 56 लाख 14 जनवरी को तथा शेष 15 जनवरी के मध्य स्नान करने के है, जिसका डिजिटल वैरिफिकेशन आईसीसीसी से सुनिश्चित कराया जा रहा है।...
आज दिनांक 15.01.2019 को कुम्भ मेला के पहले शाही स्नान के अवसर पर रात्रि से ही सन्यासियों एवं श्रद्धालुगण का संगम तट पर आगमन प्रारम्भ हो गया तथा संगम तट पर स्थापित किये गये विभिन्न घाटों पर अब तक विभिन्न जनपदों व प्रान्तो से 3 बजे तक 1 करोड़ 12 लाख सन्यासी/श्रद्वालुओं द्वारा सकुशल स्नान किया जा चुका है।...
आज दिनांक 11 जनवरी 2019 को कुम्भ मेले में आपदा प्रबन्धन हेतु तैयार योजना का रिहर्सल किया गया। रिहर्सल के दौरान विभिन्न घटनाओं का मॉक ड्रिल किया गया, जिसमें पुलिस बल के साथ अर्द्धसैनिक बल, एन0डी0एम0ए0, सिविल डिफेन्स के जवानों ने भाग लिया एवं सेना के अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों की कार्य पद्धति को देखा गया।...
मा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज भ्रमण के बाद मेला क्षेत्र स्थित एसएसपी कार्यालय के सभागार में कुम्भ कार्यों की विभागीय समीक्षा भी की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कुम्भ को सफलता से सम्पन्न करने का सीधा प्रफुलिक उत्तर प्रदेश और प्रयागराज को प्राप्त होगा। कुम्भ की सफलता से उत्तर प्रदेश स्वयं ही आगे बढ़ जायेगा।...
मा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, श्री योगी आदित्यनाथ जी आज एकदिवसीय प्रयागराज भ्रमण के दौरान कुम्भ आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में बसे संत-महात्मओं के अखाड़ों एवं शिविरों का भ्रमण किया। मा. मुख्यमंत्री जी के साथ मा. स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह जी, मा. नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी, मा. स्टाम्प एवं उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी उनके साथ चल रहें थे।...
कमिश्नर प्रयागराज मण्डल डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने कुम्भ मेला सहित शहर क्षेत्र में भी साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों को सम्पूर्ण कुम्भ मेला क्षेत्र को मच्छर एवं मक्खी विहीन करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कुम्भ मेला व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिया कि वे मेला ड्यूटी को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लें। मेला ड्यूटी में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली और बहानेबाजी को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और न ही किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य होगी।...
उत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ 2019 को भव्य एवं दिव्य बनाने के क्रम में एक विशेष पहल की है, जिसमें देश-विदेश से करोडो लोग अब कुम्भ 2019 मे आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण देख पायेंगे। यह सजीव व्ही आर डिव्होटी (VR Devotee) मोबाइल ऐप पर उपलब्ध रहने के साथ-साथ कुम्भ मेला की वेबसाईट kumbh.gov.in पर भी उपलब्ध रहेगा।...
नगर विमानन मंत्रालय की देखरेख में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देशभर में हवाई कनेक्टिहविटी प्रदान करने एवं हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे को विकसित और उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है ।सरकार द्वारा किए जा रहे सक्रिय उपायों के चलते भारत पहले से ही विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रहे नागर विमानन बाज़ारों में से एक है।...
प्रयागराज में कुम्भ-2019 की चल रही तैयारियों का जायजा लेने एवं नव निर्मित निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के लिए आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मा0 प्रधानमंत्री जी का आगमन हुआ। मा0 प्रधानमंत्री जी प्रयागराज पहुंचने पर मा0 प्रधानमंत्री जी डीपीएस स्थित हेलीपैड पर उतरे। जहां पर उनका स्वागत प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक, मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ...
अखाड़ा परिषद ने मेला प्रशासन की व्यवस्था पर संतोष और खुशी जताई अखाड़ों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश-मण्डलायुक्त, प्रयागराज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की समन्वय बैठक में प्रशासन के अथक प्रयत्न को संतो ने सराहा और उनके सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुये प्रयागराज की सूरत बदलने के लिए धन्यवाद एवं आर्शीवाद दिया।